FB 2665 -
Holi ki shubhkamanayein ,..
श्रद्धेय दादा, चरणस्पर्श के साथ आपको होली की अनंत शुभकामनाएँ और कविता के रूप में होली पर अपनी चंद पंक्तियाँ 🙏
सब रंग यहीं भोगे, सीखे
सब रंग यहीं देखे जी के
ख़ुश-रंग तबीयत के आगे
सब रंग ज़माने के फीके
कुछ रंग लड़कपन के हिस्से
कुछ रंग बुज़ुर्गों के क़िस्से
कुछ रंग तो कह देंगे सबसे
कुछ रंग कहें जाकर किससे
कुछ रंग अदावत की गांठें
कुछ रंग मुहब्बत की बातें
कुछ रंग सलोनी आशाएँ
कुछ रंग ख़ुशी की सौग़ातें
कुछ रंग निशानी शर्मों की
कुछ रंग कहानी कर्मों की
कुछ रंग नमाज़ें और सजदे
कुछ रंग अलामत धर्मों की
कुछ रंग 'धरा' की तक़दीरें
कुछ रंग 'गगन' की तस्वीरें
कुछ रंग 'हवा' की तासीरें
कुछ रंग 'अगन' की शमशीरें
कुछ रंग हैं 'जल' की जागीरें
सब रंग यहीं भोगे, सीखे
सब रंग यहीं देखे जी के
ख़ुश-रंग तबीयत के आगे
सब रंग ज़माने के फीके
~आलोक श्रीवास्तव
An enigmatic superstar | The Shahenshah of Bollywood